23 C
Patna
Saturday, March 18, 2023

जेबरोनिक्स ने लांच किया ब्लूटुथ कॉलिंग और फिटनेस फीचर्स वाली नई स्मार्टवॉच ‘ड्रिप’

Must read

अब अपने शरीर को दीजिए #fitnessdrips ज़ेबरोनिक्स की नई स्मार्टवॉच ‘ड्रिप’ के साथ। ‘ड्रिप’ स्मार्टवॉच ब्लूटुथ कॉलिंग के साथ आती है जो एक स्मार्टवॉच के लिए बेहद हैंडी फीचर है।

स्मार्टवॉच के बिल्ट-इन माईक और लाउडस्पीकर के साथ आप आसानी से कॉल्स सुन सकते हैं। यह वॉइस असिस्टेन्ट को भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से आप अपने फोन के वॉइस असिस्टेन्ट को बुला सकते हैं, फिर चाहे वह सिरी हो या गूगल असिस्टेन्ट।

स्मार्टवॉच बड़े 4.3 सेंटीमीटर (1.7 इंच) के स्क्वेयर डिस्प्ले में आती है। यह बेहद ब्राइट और आकर्षक डिस्प्ले है, आप तेज़ धूप में इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। स्मार्टवॉच में टच कंट्रोल्स भी हैं, जिससे यूज़र स्मार्टवॉच इंटरफेस के माध्यम से आसानी से नेविगेट कर सकता है। इसका मैटल फ्रेम इसे स्लीक और स्टाइलिश लुक देता है, साथ ही टूट-फूट से भी सुरक्षित रखता है। वॉच मैटल स्ट्रैप वेरिएन्ट में भी उपलब्ध है। मैग्नेटिक लूप डिज़ाइन के चलते इसे पहनना बहुत आसान है, यह देखने में भी आकर्षक है।

स्मार्टवॉच ढेरों फीचर्स से लैस है। इसका मेडिटेशन मोड आपको रिलेक्स और फोकस करने में मदद करेगा। आज की भाग-दौड़ भरी जीवनशैली में यह फीचर बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अलावा यह हार्टरेट, एसपीओ2, ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ आपको अपनी सेहत पर निगरानी रखने में भी मदद करेगी।

आप इन सभी डेटा को अपनी स्मार्टवॉच या स्मार्टफोन के कम्पेनियन ऐप में देख सकते हैं। यह स्टैप कैलोरी, डिस्टेन्स आदि को ट्रैक करती है। स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है, तो आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी मोड चुन सकते हैं। यह 5 दिनों तक का डेटा स्टोर करके रखती है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article