23 C
Patna
Saturday, March 18, 2023

युवाओं को उद्योग के माध्यम से दिलाएंगे रोजगार : समीर कुमार महासेठ

Must read

पटना। बिहार के नये उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बुधवार को उद्योग विभाग का कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को उद्योग के माध्यम से रोजगार दिलाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सपने को साकार करने के लिए काम होगा। आत्मनिर्भर बिहार की कल्पना को साकार करेंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी, ताकि राज्य में बने सामान ही लोगों को उपयोग के लिए कम कीमत पर मिल सके।

बिहार राज्य में निवेश के लिए इच्छुक उद्योगपतियों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जाकर उद्यमियों को बिहार में अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।

उन्होंने कहा अधिकारियों ने उद्योग मंत्री को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहित नीति सिंगल विंडो, क्लीयरेंस होटल, एथेनॉल, उत्पादन प्रोत्साहन, नीति टेक्सटाइल, एवं लीडर पॉलिसी, क्लस्टर, आधारित औद्योगिक योजनाओं, स्टार्टअप नीति हैंडलूम, एवं हथकरघा प्रोत्साहन योजना उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान बिहार राज्य खादी बोर्ड आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article