23 C
Patna
Saturday, March 18, 2023

मंगलवार को लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में तेजी बरकरार

Must read

मुंबई। वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर सीडीजीएस, एफएमसीजी, यूटिलिटीज, ऑटो और पावर समेत नौ समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी तेजी पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20.86 अंक बढ़कर 58136.36 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.40 अंक की बढ़त लेकर 17345.45 अंक पर रहा। हालांकि बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में तेजी अधिक रही। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,535.78 अंक और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत मजबूत होकर 27,549.73 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3494 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1891 में लिवाली जबकि 1480 में बिकवाली हुई वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि एनएसई में 26 कंपनियां लाल जबकि 24 हरे निशान पर रही।

बीएसई में नौ समूहों में तेजी जबकि 10 में गिरावट रही। इस दौरान सीडीजीएस 0.81, ऊर्जा 0.32, एफएमसीजी 0.65, हेल्थकेयर 0.07, यूटिलिटीज 1.81, ऑटो 0.62, बैंकिंग 0.33, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.44 और पावर समूह के शेयर 2.00 प्रतिशत चढ़े जबकि आईटी 0.52, दूरसंचार 0.34, कैपिटल गुड्स 0.39, धातु 0.37, टेक 0.54 और रियल्टी समूह 1.74 प्रतिशत उतर गया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, जर्मनी का डैक्स 0.75, जापान का निक्केई 1.42, हांगकांग का हैंगसेंग 2.36 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.26 प्रतिशत लुढ़क गया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article