23 C
Patna
Saturday, March 18, 2023

किरण ऑटोमोबाइल्स में लांच हुआ महिंद्रा का स्कॉर्पियो क्लासिक

Must read

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन के बाद भारतीय बाजार में शनिवार (20 अगस्त) को नई स्कॉर्पियो क्लासिक भी लांच कर दी।
पटना के बाईपास रोड स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत शोरुम किरण ऑटोमोबाइल्स में इस कार को किरण ऑटोमोबाइल्स के निदेशक नितिन कुमार, आदित्य राज और एरिया मैनेजर अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से लांच किया।


इस मौके पर निदेशक नितिन कुमार ने बताया कि महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक के इस मॉडल की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में है। क्लासिक का नया डिजाइन, आतंरिक सज्जा, बेहतर प्रदर्शन, बेहतर गुणवत्ता और नवीनतम तकनीक से पूर्ण है। यह पांच आकर्षक रंग और दो वेरिएंट क्लासिक एसआर और क्लासिक-11 में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 97 केडब्ल्यू की शक्ति और 300 एनएम के टॉर्क के साथ है। संस्पेशन सेटअप को बेहतर राइड और हैंडलिंग देने के लिए एमटीवी-सीएल टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ाया गया है।
इस मौके पर शोरुम के जनरल मैनेजर रवि रंजन और प्रबंधक दीपू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article