बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि राज्य के उद्यमी ही राज्य में औद्योगिक निवेश लाने में ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं।
बिहार में उद्योग के क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जाएगा। लेकिन, इस कार्य में राज्य के उद्यमियों का सहयोग भी लिया जाएगा। शनिवार को उद्योग मंत्री पहली बार बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में उद्यमियों से मुखातिब थे। अपने स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि इस पहली बैठक में उन्हें राज्य के उद्योगों के प्रतिनिधियों से बात कर बहुत सी समस्याओं व सुझावों को जानने-समझने का मौका मिला है। जो सुझाव मिले हैं उस पर गंभीरता से चिंतन किया जाएगा। काफी समस्या सामने उभरकर आई है, उनका राज्य के औद्योगिकरण के लिए उनका समाधान जरूरी है।
एसोसिएशन के अनुरोध पर अपनी सहमति जताई और आवश्वासन दिया कि समय-समय पर इसी तरह बैठक होगी। उन्होंने एसोसिएशन से अनुरोध किया कि वे एक प्राथमिकता सूची तैयार करें, जिसको लेकर काम आगे बढ़ाने की रूपरेखा विभाग में तैयार किया जाए।
कार्यक्रम की शुरुआत बीआईए के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने औपचारिक रूप से मंत्री के स्वागत से की। कहा कि राज्य के औद्योगिकरण में एसोसिएशन हर संभव सहयोग करेगा। मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि हर महीने में एक बार उद्यमियों के साथ बैठक अवश्य होनी चाहिए।
इससे बहुत सारी समस्याएं स्वतः सुलझेगीं, जो राज्य के औद्योगिकरण में सहायक होगा। इस मौके पर एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयनका, ओपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, महासचिव आशीष रोहतगी आदि ने अलग-अलग विषय बिन्दु पर ज्ञापन दिए। मौके पर मनीष कुमार तिवारी, केपीएस केशरी, रमेश चन्द्र गुप्ता, निशिथ जायसवाल आदि उपस्थित थे।