26 C
Patna
Sunday, March 19, 2023
Home Blog

किरण ऑटोमोबाइल्स में लांच हुआ महिंद्रा का स्कॉर्पियो क्लासिक

0

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन के बाद भारतीय बाजार में शनिवार (20 अगस्त) को नई स्कॉर्पियो क्लासिक भी लांच कर दी।
पटना के बाईपास रोड स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत शोरुम किरण ऑटोमोबाइल्स में इस कार को किरण ऑटोमोबाइल्स के निदेशक नितिन कुमार, आदित्य राज और एरिया मैनेजर अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से लांच किया।


इस मौके पर निदेशक नितिन कुमार ने बताया कि महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक के इस मॉडल की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में है। क्लासिक का नया डिजाइन, आतंरिक सज्जा, बेहतर प्रदर्शन, बेहतर गुणवत्ता और नवीनतम तकनीक से पूर्ण है। यह पांच आकर्षक रंग और दो वेरिएंट क्लासिक एसआर और क्लासिक-11 में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 97 केडब्ल्यू की शक्ति और 300 एनएम के टॉर्क के साथ है। संस्पेशन सेटअप को बेहतर राइड और हैंडलिंग देने के लिए एमटीवी-सीएल टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ाया गया है।
इस मौके पर शोरुम के जनरल मैनेजर रवि रंजन और प्रबंधक दीपू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा-राज्य के उद्यमी ही बन सकते हैं ब्रांड एमबेस्डर

0

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि राज्य के उद्यमी ही राज्य में औद्योगिक निवेश लाने में ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं।

बिहार में उद्योग के क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जाएगा। लेकिन, इस कार्य में राज्य के उद्यमियों का सहयोग भी लिया जाएगा। शनिवार को उद्योग मंत्री पहली बार बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में उद्यमियों से मुखातिब थे। अपने स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि इस पहली बैठक में उन्हें राज्य के उद्योगों के प्रतिनिधियों से बात कर बहुत सी समस्याओं व सुझावों को जानने-समझने का मौका मिला है। जो सुझाव मिले हैं उस पर गंभीरता से चिंतन किया जाएगा। काफी समस्या सामने उभरकर आई है, उनका राज्य के औद्योगिकरण के लिए उनका समाधान जरूरी है।

एसोसिएशन के अनुरोध पर अपनी सहमति जताई और आवश्वासन दिया कि समय-समय पर इसी तरह बैठक होगी। उन्होंने एसोसिएशन से अनुरोध किया कि वे एक प्राथमिकता सूची तैयार करें, जिसको लेकर काम आगे बढ़ाने की रूपरेखा विभाग में तैयार किया जाए।

कार्यक्रम की शुरुआत बीआईए के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने औपचारिक रूप से मंत्री के स्वागत से की। कहा कि राज्य के औद्योगिकरण में एसोसिएशन हर संभव सहयोग करेगा। मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि हर महीने में एक बार उद्यमियों के साथ बैठक अवश्य होनी चाहिए।

इससे बहुत सारी समस्याएं स्वतः सुलझेगीं, जो राज्य के औद्योगिकरण में सहायक होगा। इस मौके पर एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयनका, ओपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, महासचिव आशीष रोहतगी आदि ने अलग-अलग विषय बिन्दु पर ज्ञापन दिए। मौके पर मनीष कुमार तिवारी, केपीएस केशरी, रमेश चन्द्र गुप्ता, निशिथ जायसवाल आदि उपस्थित थे।

नीतीश कुमार को राजद में जाने से व्यवसायिक समाज के लोग हैं दुखी : सुनील सिन्हा

0

भारतीय जन जागृति मंच की बैठक शुक्रवार को पीपुल्स कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित कार्यालय में की गयी। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश जी आप अच्छे होते हुए भी राजद के साथ चले गए है। जिससे व्यवसायिक समाज के लोग दुखी है। आपने इतना बड़ा कदम उठाया है। जिसका बिहार के लोगों को भरोसा नहीं था। बैठक में प्रधान महासचिव स्मिृता रानी, स्वाति सिन्हा, संगीता तिवारी, रामजी सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चौथी बार अध्यक्ष बनेंगे अरुण अग्रवाल

0

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल चौथी बार फिर से अध्यक्ष बनेंगे। उनके नाम की शनिवार को औपचारिक घोषणा होगी।

जानकारी के अनुसार सत्र 2022-23 के लिए गठित होनेवाले कार्यकारिणी परिषद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत अंतिम दिन 18 अगस्त तक अध्यक्ष पद के लिए अरुण अग्रवाल के अलावा और कोई नामांकन नहीं हुआ था। ऐसे में अरूण अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष होंगे।

इनके अलावा तीन उपाध्यक्ष पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में से केवल तीन नामांकन पत्र वैध पाए गए। इनमें अरबिंद कुमार सिंह, भरत अग्रवाल और नरेन्द्र कुमार के नाम हैं। ये तीनों भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। अरविंद कुमार सिंह एवं भरत अग्रवाल दुसरी बार निर्वाचित होगें, जबकि नरेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष पद पर पहली बार निर्वाचित होगें।

महासचिव के पद पर वर्तमान महासचिव सीए आशीष रोहतगी की जगह गौरव साह का निर्विरोध निर्वाचन होगा। क्योंकि महासचिव के पद के लिए केवल गौरव साह ने ही नामांकन दाखिल किया है। वर्तमान कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन भरा गया है जो मनीष कुमार के द्वारा है।

 कार्यकारिणी परिषद के सामान्य श्रेणी के 21 पदों के विरूद्ध कुल 25 वैध नामांकन प्राप्त हुए हैं, जबकि प्रमंडल श्रेणी के 9 पदों के विरूद्ध केवल 4 अलग-अलग कमिश्नरी से एक-एक नामांकन प्राप्त हुए हैं, जो सभी वैध है।

नामांकन वापस लेने की तिथि 2 सितम्बर है। एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा अगले 22 से 30 सितम्बर के बीच होगी। वार्षिक आम सभा में ही सत्र 2022-23 के लिए निर्विचित होने वाले पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा होगी और उसी दिन औपचारिक रूप से नए कार्यकारिणी परिषद का गठन होगा।

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मिला बिहार चैंबर का प्रतिनिधिमंडल

0

पटना। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ से बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल विकास भवन में मिला एवं नए पद्भार के लिए हार्दिक बधाई दी।

राज्य में उद्योग की वर्तमान परिस्थति पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने विस्तृत विमर्श के लिए चैंबर आने का उद्योग मंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने बहुत जल्द समय देने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर के उपाध्यक्ष एनके ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अमित मुख़र्जी, संयोजक सुभाष कुमार पटवारी, पूर्व महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर प्रसाद, राजेश मखारिया, नवीन गुप्ता एवं अजय गुप्ता थे।

युवाओं को उद्योग के माध्यम से दिलाएंगे रोजगार : समीर कुमार महासेठ

0

पटना। बिहार के नये उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बुधवार को उद्योग विभाग का कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को उद्योग के माध्यम से रोजगार दिलाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सपने को साकार करने के लिए काम होगा। आत्मनिर्भर बिहार की कल्पना को साकार करेंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी, ताकि राज्य में बने सामान ही लोगों को उपयोग के लिए कम कीमत पर मिल सके।

बिहार राज्य में निवेश के लिए इच्छुक उद्योगपतियों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जाकर उद्यमियों को बिहार में अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।

उन्होंने कहा अधिकारियों ने उद्योग मंत्री को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहित नीति सिंगल विंडो, क्लीयरेंस होटल, एथेनॉल, उत्पादन प्रोत्साहन, नीति टेक्सटाइल, एवं लीडर पॉलिसी, क्लस्टर, आधारित औद्योगिक योजनाओं, स्टार्टअप नीति हैंडलूम, एवं हथकरघा प्रोत्साहन योजना उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान बिहार राज्य खादी बोर्ड आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने की एलिस्टा के प्रोडक्ट की लांचिंग

0

पटना। भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड, एलिस्टा ने आज अपने दो और उत्पादों सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन और वेबओएस टीवी पोर्टफोलियो को बाजार में उतारा है। उत्पादों की नई श्रृंखला का अनावरण क्रिकेट सनसनी और एलिस्टा के ब्रांड एंबेसडर ईशान किशन और एलिस्टा के सीईओ पवन कुमार ने शुक्रवार को यहां अनावरण किया।

अपने मौजूदा उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए, एलिस्टा ने सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन श्रेणी में 9.5 किलोग्राम और 8.5 किलोग्राम में दो बड़ी क्षमता वाले मॉडल और वेबओएस द्वारा संचालित हाल ही में लॉन्च किए गए अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्ट एलईडी टीवी के लिए 65 इंच और 75-इंच मॉडल टीवी रेंज पेश किये। भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया।

उत्पादों की यह नई श्रृंखला बेहतर कार्यक्षमता के साथ मूल्य के लिए उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को बनाने के लिए सीमाओं को आगे बढ़ाने के ब्रांड के दर्शन को दर्शाती है। इन नए लॉन्च के साथ, एलिस्टा का लक्ष्य वॉशिंग मशीन और स्मार्ट टीवी बाजार में हर जरूरत के अंतर को पूरा करने के लिए सभी पड़ावों को पार करना है।

ब्रांड और लॉन्च के बारे में बात करते हुए, क्रिकेटर ईशान किशन ने कहा, “एलिस्टा के उत्पादों की नवीनतम श्रृंखला का अनावरण करना एक सम्मान की बात है जो बजट के अनुकूल और तकनीकी रूप से उन्नत हैं। एलिस्टा का उपभोक्ता और बाजार केंद्रित दृष्टिकोण उन्हें ऐसे उत्पाद बनाने में सक्षम बनाता है जो उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं। यह तथ्य मेरे साथ बहुत दृढ़ता से प्रतिध्वनित होता है। मैं कामना करता हूं कि टीम अपने फोकस बाजारों – बिहार और झारखंड में बड़ी सफलता हासिल करे – ये क्षेत्र मेरे दिल के बहुत करीब हैं और इससे मुझे अपने सपनों को साकार करने में मदद मिली।‘‘

नई उत्पाद श्रृंखला का अनावरण करते हुए, एलिस्टा के सीईओ पवन कुमार ने कहा कि हम लोगों द्वारा और लोगों के लिए एक ब्रांड हैं और अपने मूल्यवान ग्राहकों को किफायती कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वाशिंग मशीन और स्मार्ट टीवी की नई रेंज कार्यक्षमता और सौंदर्यशास्त्र का सही मिश्रण है और हम ईशान की उपस्थिति में इस रेंज को लॉन्च करके खुश हैं जो हमारे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। हम बिहार और झारखंड क्षेत्रों के अपने ग्राहकों के भी आभारी हैं जिन्होंने लगातार अपना प्यार बरसाया और हमें खुले हाथों से स्वीकार किया। इस ब्रांड ने पिछली तिमाही के दौरान बिहार और झारखंड के बाजारों में सर्वकालिक उच्च प्रदर्शन दिया है।

दक्षिण कोरिया ने सैमसंग के ‘प्रिंस’ ली जे-योंग को दी माफी

0

दक्षिण कोरिया में बड़े आर्थिक-राजनीतिक घटनाक्रम के तहत रिश्वतखोरी का दोषी ठहराए गए सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे-योंग को माफी दे दी गई है। श्री जे-योंग(54) शुक्रवार को विशेष राष्ट्रपति क्षमादान प्रदान किया गया।

दिग्गज टेक कंपनी के उपाध्यक्ष जे-योंग पिछले साल पैरोल के बाद अब क्षमादान प्राप्त करने वाले नवीनतम शीर्ष कार्यकारी हैं।

श्री जे-जोंग को 2017 में रिश्वतखोरी और गबन का दोषी ठहराया गया था। दक्षिण कोरिया के सबसे शक्तिशाली सफेदपोश अपराधियों में से एक सैमसंग के उत्तराधिकारी को एक पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप में दो बार जेल हुई थी।

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण कोरिया की सरकार ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी कंपनी के वास्तविक नेता को महामारी के बाद आर्थिक सुधार की अगुवाई करने की जरूरत है।

अगले साल से जॉनसन टेल्कम बेबी पाउडर की बिक्री पर विराम

0

जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) वर्ष 2023 से दुनिया भर में अपने प्रतिष्ठित टैल्कम-आधारित जॉनसन बेबी पाउडर की बिक्री नहीं करेगी।
अमेरिका और कनाडा में इस पाउडर की ब्रिकी पहले से ही बंद है। आरोप लगाया गया था कि इस बेबी पाउडर से कैंसर होता है और इसके बाद कंपनी के खिलाफ दुनियाभर में हजारों मुकदमें दायर हो गए थे। कैंसर की आशंका वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रॉडक्ट की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

सूत्रों ने कहा,“ जेएंडजे अगले साल से दुनिया भर में अपने टैल्क-आधारित बेबी पाउडर का निर्माण और बिक्री बंद कर देगा। अमेरिका में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी द्वारा उत्पाद की बिक्री समाप्त होने के दो साल से अधिक समय बाद यह घोषणा की गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी को महिलाओं के हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस है और इससे वे ओवेरियन कैंसर की चपेट में आयीं। कंपनी ने हालांकि दोहराया कि दशकों के स्वतंत्र शोध से पता चलता है कि उत्पाद उपयोग करने के लिए सुरक्षित है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “दुनिया भर में पोर्टफोलियो मूल्यांकन के रूप में, हमने सभी कॉर्नस्टार्च-आधारित बेबी पाउडर की ब्रिकी को बंद करने का निर्णय लिया है।” उसने हालांकि कहा कि कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर पहले से ही दुनिया भर के देशों में बेचा जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी को उपभोक्ताओं और उनकी पीढ़ियों की ओर से दायर मुकदमों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि जेएंडजे के टैल्क उत्पादों एस्बेस्टस है जो कैंसर का कारण बना।

अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान

0

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मजबूत कृषि परिदृश्य, संपर्क गहन सेवाओं की मांग बढ़ने और कोरोबार एवं उपभोक्ता धारणा में सुधार होने की बदौलत ग्रामीण एवं शहरी खपत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताते हुए चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर यथावत रखकर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसके 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुये कहा कि विकास के दृष्टिकोण से उज्ज्वल कृषि संभावनाओं से ग्रामीण खपत में सुधार होने की उम्मीद है। संपर्क-गहन सेवाओं की मांग और व्यापार और उपभोक्ता भावना में सुधार से खर्च और शहरी खपत को बढ़ावा मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार के पूंजीगत व्यय में वृद्धि, बैंक ऋण में सुधार और क्षमता उपयोग में बढ़ोतरी से निवेश गतिविधि को समर्थन मिलने की उम्मीद है। रिज़र्व बैंक के औद्योगिक दृष्टिकोण सर्वेक्षण में मतदान करने वाली कंपनियों को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में उत्पादन आकार बढ़ोतरी होने और नए ऑर्डर की उम्मीद है, जिसके चौथी तिमाही तक बने रहने की संभावना है। लंबे समय से हालांकि जारी भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न उच्च जोखिम, वैश्विक वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक वित्तीय स्थितियों में मजबूती का आर्थिक विकास परिदृश्य पर असर अभी भी जारी है।

श्री दास ने कहा कि इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास अनुमान 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास अनुमान 16.2 प्रतिशत है। साथ ही दूसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.1 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.0 प्रतिशत पर रहने की उम्मीद है। इसी तरह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी की वृद्धि 6.7 प्रतिशत अनुमानित है।

मौद्रिक नीति की मुख्य बातें
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार तीसरी बार रेपों दर में बढोतरी की।
रिवर्स रेपो दर 0.5 प्रतिशत बढ़कर 5.40 प्रतिशत पर।
मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर भी 5.65 प्रतिशत पर।
स्टैंडिंग डिपोजिट फैसिलिटी दर आधी फीसद बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत पर।
वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक विकास दर अनुमान 7.2 प्रतिशत पर यथावत।
अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान।
चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई अनुमान 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसके 5.0 प्रतिशत पर आने का अनुमान।
मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 28 से 30 सितंबर को होगी।