बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल चौथी बार फिर से अध्यक्ष बनेंगे। उनके नाम की शनिवार को औपचारिक घोषणा होगी।
जानकारी के अनुसार सत्र 2022-23 के लिए गठित होनेवाले कार्यकारिणी परिषद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत अंतिम दिन 18 अगस्त तक अध्यक्ष पद के लिए अरुण अग्रवाल के अलावा और कोई नामांकन नहीं हुआ था। ऐसे में अरूण अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष होंगे।
इनके अलावा तीन उपाध्यक्ष पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में से केवल तीन नामांकन पत्र वैध पाए गए। इनमें अरबिंद कुमार सिंह, भरत अग्रवाल और नरेन्द्र कुमार के नाम हैं। ये तीनों भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। अरविंद कुमार सिंह एवं भरत अग्रवाल दुसरी बार निर्वाचित होगें, जबकि नरेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष पद पर पहली बार निर्वाचित होगें।
महासचिव के पद पर वर्तमान महासचिव सीए आशीष रोहतगी की जगह गौरव साह का निर्विरोध निर्वाचन होगा। क्योंकि महासचिव के पद के लिए केवल गौरव साह ने ही नामांकन दाखिल किया है। वर्तमान कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन भरा गया है जो मनीष कुमार के द्वारा है।
कार्यकारिणी परिषद के सामान्य श्रेणी के 21 पदों के विरूद्ध कुल 25 वैध नामांकन प्राप्त हुए हैं, जबकि प्रमंडल श्रेणी के 9 पदों के विरूद्ध केवल 4 अलग-अलग कमिश्नरी से एक-एक नामांकन प्राप्त हुए हैं, जो सभी वैध है।
नामांकन वापस लेने की तिथि 2 सितम्बर है। एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा अगले 22 से 30 सितम्बर के बीच होगी। वार्षिक आम सभा में ही सत्र 2022-23 के लिए निर्विचित होने वाले पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा होगी और उसी दिन औपचारिक रूप से नए कार्यकारिणी परिषद का गठन होगा।