बिजनेस बिहार में भी है और बिहार के लोग बिजनेस में भी- बिजनेसबिहार.कॉम का सूत्र वाक्य यही है। खास बात यह भी कि प्रदेश के बहुत सारे छोटे-बड़े कारोबारियों से उनकी अपेक्षाओं-आवश्यकताओं की जानकारी लेकर इस वेंचर का आइडिया बिहार के बिजनेस पत्रकार ने तैयार किया है। हमारी प्राथमिकता अपने आसपास में होने वाले कारोबार, कारोबारियों और इससे संबंधित खबरों को पाठकों के बीच ले जाना है। बड़े निवेश की बिजनेस वेबसाइट्स की भीड़ में बिजनेसबिहार.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। बहुत कम समय में बिजनेसबिहार.कॉम बिहार के अर्थ जगत का सिरमौर हो गया है। इसके पाठकों की संख्या प्रति माह 2 लाख के लगभग है। इसकी सफलता का श्रेय यहां के उद्यमियों का है, जो इसकी खबरों का इंतजार करते हैं।
Home About Us