बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है। जानिए क्या है आज राजधानी पटना की मंडियों में सब्जी (Vegetable), फल (Fruit) और अनाज के दामों के बारे में। आइए जानते हैं कि आज सोमवार 11 जुलाई को पटना की मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव (Vegetables Ration Fruits Price In Patna) क्या हैं।
सब्जियों के दाम-



